Header Ads

साईं बाबा की आरती - Sai Baba ki Aarti Lyrics in Hindi - Sai Baba Aarti PDF

ऐसा कहते है कि जो व्यक्ति सच्चे मन से साईं बाबा की आरती (Sai baba ki Aarti in hindi) उतारता है श्री साईंनाथ उस व्यक्ति के सभी दुख हर लेते हैं।

Sai Baba Ki Aarti in Hindi With PDF

और उसे चिंता मुक्त कर देते है। यहां हमने आपको श्री साईंनाथ की दो 2 आरतियों Sai baba Aarti lyrics के बारे में हम बताने जा रहे हैं।




Sai Baba Aarti Lyrics - 1

आरती श्री साईं गुरुवर की |
शिर्डी साईं बाबा आरती परमानन्द सदा सुरवर की ||

जा की कृपा विपुल सुखकारी |
दुःख, शोक, संकट, भयहारी ||

शिरडी में अवतार रचाया |
चमत्कार से तत्व दिखाया ||

कितने भक्त चरण पर आये |
वे सुख शान्ति चिरंतन पाये ||

भाव धरै जो मन में जैसा |
पावत अनुभव वो ही वैसा ||

गुरु की उदी लगावे तन को |
समाधान लाभत उस मन को ||

साईं नाम सदा जो गावे |
सो फल जग में शाश्वत पावे ||

गुरुवासर करि पूजा – सेवा |
उस पर कृपा करत गुरुदेवा ||

राम, कृष्ण, हनुमान रूप में |
दे दर्शन, जानत जो मन में ||

विविध धर्म के सेवक आते |
दर्शन कर इच्छित फल पाते ||

जै बोलो साईं बाबा की |
जो बोलो अवधूत गुरु की ||

`साईंदास` आरती को गावे |
घर में बसि सुख, मंगल पावे ||



Sai Baba Aarti Lyrics - 2


ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥
शिरडी में अवतरे, ॐ जय साईं हरे॥ ॐ जय…॥

दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।
फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥
कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय…॥

काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।
सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥
भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय…॥

हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।
रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥
अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय…॥

भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।
गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥
अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे ॥ ॐ जय…॥

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।
शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥

श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज की जय॥



 Sai Baba Aarti PDF

अपने फ़ोन में साई बाबा आरती को बिना इंटरनेट के पढ़ने के लिए साई बाबा आरती pdf (Sai Baba Aarti PDF)  को फ़ोन में डाउनलोड करे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के।

Click Here to Download




Benefits of Sai Baba Aarti - साई बाबा आरती के लाभ 

साई बाबा की आरती करने से मन शांत हो जाता है और सारे बुरे विचार मन से निकल जाते है साईं बाबा की आरती रोज़ करने से आपका मन सभी बुरी शक्तियों और विचारो से दूर रहता है।

साई बाबा की आरती करने से आप बेहद शांत महसूस करने लगते है।

ये थी साई बाबा आरती Sai baba ki Aarti आशा करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा साई बाबा की इस आरती को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर करे ताकि वो भी साई बाबा की आरती का लाभ उठा पाए।

Read

Post a Comment

Previous Post Next Post